Know Everything about Sukanya Samriddhi Yojana (Scheme)

(Note: सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी हिन्दी मे पढ़ने के लिए स्क्रोल नीचे ले जाये) Sukayna Samriddhi Yojana – the scheme was launched by PM Narendra Modi on December 02, 2014 as the motto of the scheme is to protect and educate maximum girls in India instead of this burden of daughter’s marriage and higher education will be reduce because of “Sukanya Samriddhi Account Yojana”. As the scheme was launched last year but still several people are not aware about it and they want to know how much they should invest in Sukanya Samriddhi Scheme, when and how much they will get return, how to register for the scheme, what are the benefit for SSY and many more questions.

So, don’t you worry in today’s post I am trying to giving maximum answers or all your question and request you as early as possible contact your bank or post office to start this scheme for better carrier of your girl child. In case after reading the complete post you have any doubt or query you can post it at bottom comment box and don’t forget to like Us on Facebook to get such informative posts. Ok, so let’s start.

Table of Contents

Key Points of Sukanya Samriddhi Yojana?

  • Account can be opened up to age of 10 years only from the date of birth. For initial operations of Scheme, one year grace has been given. With the grace, Girl child who is born between 2.12.2003 &1.12.2004 can open account up to1.12.2015.
  • Rate of interest 9.1% Per Annum(2014-15),calculated on yearly basis ,Yearly compounded.
  • Minimum INR. 1000/-and Maximum INR. 1,50,000/- in a financial year. Subsequent deposit in multiple of INR 100/- Deposits can be made in lump-sum No limit on number of deposits either in a month or in a Financial year
  • A legal Guardian/Natural Guardian can open account in the name of Girl Child.
  • A guardian can open only one account in the name of one girl child and maximum two accounts in the name of two different Girl children.
  • If minimum Rs 1000/- is not deposited in a financial year, account will become discontinued and can be revived with a penalty of Rs 50/- per year with minimum amount required for deposit for that year.
  • Partial withdrawal, maximum up to 50% of balance standing at the end of the preceding financial year can be taken after Account holder’s attaining age of 18 years.
  • Account can be closed after completion of 21 years.
  • If account is not closed after maturity, balance will continue to earn interest as specified for the scheme from time to time.
  • Normal Premature closer will be allowed after completion of 18 years /provided that girl is married.

Sukanya Samridhi Yojana Scheme Image

Who is Eligible for Sukanya Samriddhi Yojana?

The first question in the mind of common man is that is his girl child is eligible for this scheme? The answer is if your girl is born below 10 years then she is definitely eligible for this scheme however for initial operations of Scheme, one year grace has been given. With the grace, Girl child who is born between 02nd February 2003 and 01st December 2004 also can open account up to 1st December 2015.

How Much Minimum & Maximum Amount to Be Deposit in SSY Scheme?

If you found that you are eligible for Sukanya Samriddhi Account Scheme then 2nd thought in mind that how much you can invest on monthly or yearly basis and the answer is you can invest minimum Rs. 100 per month or Rs. 1000 Yearly and the maximum amount is Rs. 1,50,000/- yearly.

What is the Interest Rate & is it Changeable?

The interest rate is not confirmed it could be change time to time as previous the interest rate was 9.1% & this year 2015-16 interest rate is increased to 9.2% and the interest will be calculated on yearly basis, yearly compounded.

How Many Years Amount to be Submit in Account?

Whatever amount either Rs.1000 or Rs. 1, 50,000 you choose to invest in your girl child account you have to submit this amount only for 14 years maximum.

Remember the total amount of a year should not be less than Rs. 1000 otherwise you will be charged with the fine of Rs. 50.

When You Can Withdraw Money from Account?

For a better carrier of girl child no one can withdraw money till girl reached the age of 21 years. However if parents decided to marry their daughter between 18-21 years then can withdraw 50% amount only and the rest amount will be withdraw after completing 21 year.

If parents want money for higher education of girl they can also withdraw 50% money after completing 18 year of girl.

How Much Money You will Get at the Time of Maturity?

If you are submitting Rs.1000 per month in your girls account total 12,000 in a year and continue submit it for 14 years then the total submitted amount will be: Rs. 1,68,000 and at the time of maturity you will get Rs. 6,25,304 (approx) with the compound interest rate of 9.1% or you can see the total benefit in below calculation:

Received Amount – Submitted Amount = Total Benefit Amount

6,25,304 – 1,68,000 = Rs. 4,57, 304 ( Four Lakhs Fifty Seven Thousand Three Houndred Four Only)

How Many Accounts You Can Open Under this Scheme for Your Daughter?

For a girl you can open only 1 account in case you have 2 daughters then you can open individual accounts for both mean you can open 2 accounts 1 for each daughter.

If you already have a daughter and you got twins daughter then you can open accounts for these twins as well means you can open 3 accounts for this you have to submit the medical reports of twins baby.

How & Where to Register for Sukanaya Samriddhi Yojana?

You can register for Sukanya Samriddhi Scheme in nearest post office or some selected banks which names are as follows:

List of Banks to Open Sukanaya Samriddhi Yojana Account

State Bank of India (SBI)
State Bank of Mysore (SBM)
State Bank of Hyderabad (SBH)
State Bank of Travancore (SBT)
State Bank of Bikaner & Jaipur (SBBJ)
State Bank of Patiala (SBP)
Andhra Bank
Allahabad Bank
Bank of Baroda
Bank of India
Corporation Bank
Dena Bank
Indian Bank
Indian Overseas Bank
Punjab National Bank
Syndicate Bank
UCO Bank
Oriental Bank of Commerce
Union Bank of India
United Bank of India
Vijaya Bank
IDBI Bank
Punjab & Sind Bank (PSB)
ICICI Bank
Axis Bank
Andhra Bank

List of Documents Required for Opening of Sukanya Samriddhi Account?

The process is very easy and simple you don’t need to follow so many documentation process just carry following documents with you to open Sukanya Samriddhi Account.

Certificate of Birth of the girl child: The certificate of birth is often provided by the hospitals where the girl child is born.

Address Proof of the Parents / Guardians: The address proof document could be anything among Passport, Driving License, Electricity or Telephone Bill, Election ID Card, Ration Card or any other address proof issued by the Government of India.

Identity Proof of the Parents / Guardians: Passport, PAN Card, Matriculation Certificate, Election ID Card or any other certificate issued by Government of India validating the identity of the concerned person would be valid as an identity proof for opening the account.

What are the Advantage of Sukanya Samriddhi Yojana?

Well above said points are also advantages of this scheme instead of this some highlighted advantage for Sukanya Samriddhi Yojana is as follows:

  1. Tax Benefits under 80C of Income Tax act
  2. Account can be transferred anywhere in India
  3. No fixed number of deposits. The depositor can deposit a multiple of Rs 1,000 throughout the year, with no limitation on number of deposits. This is indeed a big advantage of the scheme.
  4. High and best in market interest rates
  5. Interest would be paid even after maturity of the account, if it is not closed by the account holder or depositor
  6. Maturity amount to be given directly to the girl child
  7. Girl child / Account holder may operate her account, if she wishes to. This would give a lot of financial independence to the girl child.

Hope you got the answer of all your queries related to “Sukanya Samridhhi Yojana” if I missed any point or you have any question please don’t hesitate to write it in below comment box and also don’t forget to share it with your friends and colleague may be they are not aware about it.

==============================================================================

यह योजना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ०२ दिसंबर, २०१४ को प्रारम्भ की गयी थी और इसका मुख्या उद्देश्य लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करना एवं पढाई के लिए प्रतोसहित करने के लिए की गयी है | सुकन्या समृद्धि योजना के कारण ही माता पिता पर अपनी पुत्री के उच्च शिक्षा एवं शादी का बोझ थोड़ा कम होगा | जैसा की ऊपर से स्पष्ट है की यह योजना पिछले वर्ष ही शुरू हो गयी थी परन्तु अब भी बहुत से लोग इस योजना से अनभिज्ञ हैं और लोग जानना चाहते हैं की उन्हें इस योजना में कितना पैसा लगाना है, कब और कितना रुपया वापिस मिलेगा, इस योजना से कैसे जुड़े और सुकन्या समृद्धि योजना से कैसे जुड़े एवं बहुत से प्रशन |

घबराये नहीं आज के इस लेख में आपके जितना संभव होगा उतने प्रशनो के उत्तर दूंगा और साथ ही साथ आपको सुझाव भी देना चाहूंगा की जितना जल्दी हो सके इस योजना से जुड़े ताकि आप अपनी प्यारी बेटी को एक सुखी एवं सुरक्षित भविष्य दे सके तो आज ही नजदीकी डाक घर या बैंक जिनके नाम निचे दिए गए है संपर्क करे| वैसे तो मैंने हर प्रशन का उत्तर लिखा है परन्तु फिर भी यदि कोई मुख्या बिंदु छूट गया है तो आप किर्पया करके मुझे जरूर कमेंट बॉक्स की सहायता से बताये और हाँ हमें फेसबुक पे लिखे करना न भूले ताकि भविष्य में आप इस तरह के और भी अच्छी जानकारी बिलकुल मुफ्त प्राप्त कर सके| तो चलिए शुरू करते हैं |

सुकन्या समृद्धि योजना के मुख्या बिंदु?

  • खाता केवल 1० वर्ष तक की आयु वाली लड़कियों का ही खोला जाएगा | जैसा की यह योजना अभी प्रारम्भ हुई है तो, इसमें 1 वर्ष की छूट दी गयी है यदि लड़की का जन्म 02 December 2013 से 01 December 2014 के बीच हुआ है तो भी वह इस योजना के लिए योग्य है|
  • एक कानूनी अभिभावक / प्राकृतिक अभिभावक बालिका के नाम से खाता खोल सकते हैं
  • प्रति वर्ष खाते हैं में कम से कामे 1,000 रूपये और अधिकतम 1,50,000 रूपये जमा करा सकते हैं जिसपे 9.1 % की दर से चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा |
  • एक अभिभावक केवल एक ही खाता खोल सकता है और अधिकतम २ लड़कियों के लिए २ खाते खोल सकता है
  • यदि खाते में वार्षिक राशि 1,000 रूपये से कम होती है तो खाता बंद कर दिए जाएगा इसे चालु करवाने के लिए आपको रुपये 50 का भुगतान करना होगा उस वर्ष के लिए |
  • पैसे लड़की की 21 वर्ष से पूर्व नहीं निकल सकते हांलांकि 18 वर्ष पूर्व होने पर आप 50% धनराशि निकल सकते हैं |
  • लड़की की 21 वर्ष पूर्व होने पर आप चाहे तो खाता बंद कर सकते हैं |
  • यदि आप खाता बंद नहीं करते हैं तो शेष राशि पर जैसा बताया गया है उसी प्रकार से ब्याज प्राप्त होगा
  • लड़की की 18 वर्ष पूर्व होने पर ही ५०% राशि धनराशि निकली जा सकती है वो भी जब या तो वो उसके विवाह के समय या उच्च शिक्षा के लिए |

Sukanya Samridhi Yojana Scheme Imageसुकन्या समृद्धि योजना के योग्य कौन है ?

पहला सवाल जो हर आम आदमी के दिमाग में सबसे पहले आता है वो ये की क्या वो इस योजना के योग्य है या नहीं? तो में आपको बता दूँ की यदि आपकी पुत्री की आयु 10 वर्ष से कम है तो आप पूर्णतया: इस योजना के लिए योग्य है | यह योजना पिछले वर्ष प्रारम्भ हुई थी इसी लिए इसमें 1 वर्ष की छूट दी गयी थी | सभी लडकिया जिनका जन्म 02 फरवरी 2003 एवं 01 दिसंबर 2004 के मध्य हुआ है वह भी इस योजना का लाभ उठा सकती है |

कितना अधिकतम एवं न्यूनतम पैसा इस योजना में निवेश कर सकते हैं ?

यदि आप इस योजना के लाभ उठाने योग्य है तो आपका दूसरा सवाल होगा की आप इसमें कम से कम कितना और अधिक से अधिक कितना पैसा निवेश कर सकते हैं | तो में आपको बता दूँ की इसकी सीमा तय की गयी है आपको प्रति वर्ष कम से कम 1,000 रूपये जमा करने होंगे और अधिकतम 1,50,000 रूपये जमा करने होंगे आप चाहे तो प्रतिमाह केवल १०० रूपये भी जमा करवा सकते हैं|

ब्याज दर कितनी है क्या यह बदल जायेगी?

ब्याज दर समय समय पर बदल जायेगी यह अभी पूर्णतया सुनिश्चित नहीं है की कितनी ब्याज दर से ब्याज दिया जाएगा उदहारण के लिए पिछले वर्ष 2014-15 में ब्याज दर 9.1% थी जो वर्ष 2015-16 में बढ़ कर 9.2% हो गयी है|

कितने वर्ष तक पैसे जमा करने होंगे ?

आपने चाहे जितने भी पैसे जमा कराने की योजना बना ली हो यह राशि 1000 या 1,50,000 कुछ भी आपको केवल यह धन राशि 14 वर्ष तक ही भरनी है| परन्तु याद रहे किसी भी वर्ष यह राशि रूपये 1000 से कम न हो अन्यथा आपका खाता बंद भी किया जा सकता है परन्तु घरबराने की कोई बात नहीं आप इसे 50 रूपये का दंड भरके पुनः चालु करवा सकते हैं |

आप खाते में से पैसे कब निकाल सकते हैं ?

लड़की के बेहतर भविष्य के लिए कोई भी व्यक्ति पैसे नहीं निकल सकता जब तक की लड़की की आयु 21 वर्ष नहीं हो जाती यदि कन्या के माता पिता लड़की की शादी 18-21 आयु के बीच में करते हैं तो वह 50% धनराशि लड़की की शादी के लिए निकल सकते हैं और बाकी राशि लड़की जब 21 वर्ष की हो जायेगी तब निकल सकती है |

लड़की की उच्च शिक्षा के लिए भी माता पिता पैसे निकल सकते हैं परन्तु जब तक लड़की की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|

परिपक्वता के समय आपको कितनी धनराशि मिलेगी?

यदि आप प्रतिमाह रूपये 1000 लड़की के खाते में जमा करवाते हैं तो यह राशि एक वर्ष में 12,000 रूपये हो जाती है और 14 वर्ष में जमा की गयी राशि होगी रूपये 1,68,000 और परिपक्वता के समय आपको लगभग रूपये 6,25,304 प्राप्त होंगे जो की 9.1% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से लगाया गया है | आप यह गड़ना निचे दिए उदहारण से समझ सकते हैं |

प्राप्त धन राशि – जमा की गयी धन राशि = कुल लाभ

6,25,304 – 1,68,000 = Rs. 4,57, 304 ( चार लाख सत्तावन हजार तीन सो चार रूपये )

इस योजना के तहत आप अपनी पुत्री के लिए कितने खाते खोल सकते हैं?

एक लड़की के लिए केवल एक खाता ही खोला जा सकता है यदि आपके २ पुत्री है तो आप दोनों के लिए एक एक खाता खुलवा सकते हैं | यदि आपके तीन लडकिया है तो आप तीसरी लड़की के लिए खाता नहीं खुलवा सकते हैं ये केवल दो कन्याओ के लिए ही है |

यदि आपके एक पुत्री है और आपको जुड़वाँ पुत्री की प्राप्ति होती है तो आप जुड़वाँ कन्या के लिए खाता खुलवा सकते हैं उसके लिए आपका हॉस्पिटल का कागज़ भी दिखाना होगा

कहाँ और कैसे खाता खुलवाये सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ?

आप सुकन्या समृद्धि योजना के लिए किसी भी नजदीकी डाक घर या कुछ चुनिंदा बैंको में जाकर खाता खुलवा सकते हैं जो की इस प्रकार हैं :

List of Banks to Open Sukanaya Samriddhi Yojana Account

State Bank of India (SBI)

State Bank of Mysore (SBM)

State Bank of Hyderabad (SBH)

State Bank of Travancore (SBT)

State Bank of Bikaner & Jaipur (SBBJ)

State Bank of Patiala (SBP)

Andhra Bank

Allahabad Bank

Bank of Baroda

Bank of India

Corporation Bank

Dena Bank

Indian Bank

Indian Overseas Bank

Punjab National Bank

Syndicate Bank

UCO Bank

Oriental Bank of Commerce

Union Bank of India

United Bank of India

Vijaya Bank

IDBI Bank

Punjab & Sind Bank (PSB)

ICICI Bank

Axis Bank

Andhra Bank

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए किन दस्तावेजो की जरुरत है ?

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के लिए आपको बहुत सारे कागजी दस्तावेजो की जरुरत नहीं है केवल निचे लिखे डाक्यूमेंट्स से ही आप अपना अपनी लड़की का खाता खुलवा सकते हैं जो की इस प्रकार हैं:

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. पते का सबूत

सुकन्या समृद्धि योजना के क्या लाभ हैं?

जैसा की ऊपर ही कई पॉइंट्स बता चूका हूँ वो सभी सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ ही हैं परन्तु और भी लाभ है जो इस प्रकार हैं:

  • आयकर की धारा 80C के तहत छूट
  • भारत में कहीं भी खाता ट्रांसफर करवाने की सुविधा
  • इस योजना की सबसे बड़ी खूबी है की आप कभी भी पैसे जमा करा सकते हैं कोई फिक्स अमाउंट नहीं है जो आपको करना ही करना है आप १००० रूपये टुकड़ो में भी जमा करवा सकते हैं |
  • सबसे ज्यादा ब्याज दर
  • यदि परिपक्वता के बाद भी खाता बंद नहीं किया जाता तो आपको समय समय पर ब्याज मिलता रहेगा|
  • परिपक्वता राशि सीधा लड़की को ही मिलेगी
  • लड़की के खाता धारक खाता चला सकते हैं, यदि लड़की चाहे तो, क्यूंकि यह लकड़ी को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा

उम्मीद करता हूँ की आपको “सुकन्या समृद्धि योजना” के पूरी जानकारी इस लेख से प्राप्त हो गयी होगी यदि मैंने कोई जरुरी बात नहीं लिखी है या आपके मन में कोई सवाल है तो बेझिजक पूछे और हाँ इस लेख को अपने मित्रो, रिस्तेदारो के साथ शेयर करना न भूले क्या पता उन्हें ऐसी किसी योजना की तालाश हो|

5 thoughts on “Know Everything about Sukanya Samriddhi Yojana (Scheme)”

    • That’s really awesome question Santosh asked by you if the depositor died the account should be closed immediately. Again if the girl child dies unfortunately, then also account has to be closed. In such case the amount accumulated till the previous month of death will be returned to the nominee declared while opening SSA account or the girl child.

  1. I got this link from Facebook and happy to see that you have describe about Sukanya Samridhi Yojana in Both Hindi & English Version I will share it with others as well…

  2. मिस्स कोल देकर अपना सुकन्या योजना का बैलेंस चैक कर सके

Comments are closed.